Ambedkar International Scholarship Scheme 2024 – Rajasthan Scholarship Scheme

Ambedkar International Scholarship Scheme माननीय पूर्व मुख्यमंत्री मोहदया द्वारा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर वर्ष 2017-2018 में जारी की गयी थीं। अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप स्कीम मुख्यतः राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विदेश में किसी भी निजी एवं सरकारी यूनिवर्सिटी / शैक्षणिक संस्थान से पी.एच.डी और समकक्ष उच्च अध्यन्न करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी थीं। इस अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत प्रत्येक चयनित लाभार्थी को 25 लाख रूपये सहायता राशि दी जायेगी। Rajasthan Scholarship Scheme 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे- छात्रवृति योजना के लिए योग्यता,आवेदन प्रक्रिया,अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज एवं Ambedkar International Scholarship Scheme Last Date इत्यादि आपको @timetable-result.com पर मिल जायेगी।

ambedkar international scholarship scheme

अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए योग्यता

(I)आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिये।
(II) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर / पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री होना आवश्य्क हैं, जिसमे न्यूनतम 55 % अंक होना चाहिए।
(III) विदेश में जिस यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी करना चाहते हैं, उस यूनिवर्सिटी में निम्न विषय के पाठ्यक्रम होना आवश्य्क हैं:-
(a) समाजशास्त्र
(b) लोक प्रसासन
(c) विधि
(d) अर्थशास्त्र
(e) राजनीति शास्त्र
(f) मानव शास्त्र
(IV) आवेदक राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग को हो।

(V) Ambedkar Scholarship Scheme Age Limit :- आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
(VI) आवेदक के माता – पिता अथवा सभी स्रोतों से पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न हो।
(VII) अम्बेडकर छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिचित करले की आप अन्य किसी राजस्थान स्कालरशिप स्कीम से लाभ प्राप्त नहीं कर रहे है।

(VIII) छात्रवृति आवंटन प्रक्रिया:- योग्य उम्मीदवार को आंबेडकर स्कॉलरशिप की 25 लाख की राशि तीन किस्तों में दी जायेगी
(a) प्रथम क़िस्त – 10 लाख
(b) दिव्तीय क़िस्त – 10 लाख
(c) तृतीय क़िस्त – 5 लाख

Important Links To Apply For Ambedkar International Scholarship Scheme

SJMS PortalApply Here
SJMS Application StatusCheck Here
Scholarship Official NotificationClick Here
More Scholarship SchemeCheck Here

Leave a Comment

error: Content is protected with DMCA!!