University of Lucknow Exam Admit Card 2024 : – लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023 – 24 में आयोजित होने वाली वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा के लिए सभी संकायों के Lucknow University Admit Card 2024 ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। जो छात्र – छात्राएं इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे बिना लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। अतः सभी छात्र नीचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक से अपना lucknow university hall ticket डाउनलोड करें।
University of Lucknow UG PG Semester Exam Admit Cards
Name Of University | Lucknow University |
---|---|
Exam Name | UG PG Annual & Semester Exam |
luonline exam date | April – May |
Lucknow University Exam Hall Ticket | Download Here |
lkouniv hall ticket | March |
Exam Mode | Offline |
Lucknow University Time Table | Check Here |
lkouniv BA BSc BCom MA MSc MCom Hall Ticket 2024
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ द्वारा पुरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केन्द्रो को चयनित किया गया हैं और इन केन्द्रो पर विभिन्न UG and PG Courses के लिए Even Odd Semester Examination का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी ने पहले lucknow university syllabus जारी किया था। जिसके अनुसार सभी university of lucknow question papers तैयार किये जायेगा। जो छात्र – छात्राएं इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनको lucknow university examination form भरना अनिवार्य था।
Lucknow University UG PG 1st 2nd 3rd Year Exam Admit Cards Pdf
अब सत्र समाप्ति की तरफ बढ़ रहा हैं और परीक्षा की तैयारी का समय भी खत्म होने वाला हैं, और अब परीक्षा का आयोजन करने के लिए यूनिवर्सिटी परीक्षा विभाग पूरी तरह तैयार हैं। विश्वविद्यालय ने पहले ही university of lucknow exam date घोषित कर दी थीं। जिसके बाद अब परीक्षा शुरू होने के 7 – 10 दिन पहले यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। exam.lionline.in admit card डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं।
How To Print Admit Card Of Lucknow University lkouniv.ac.in
- लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट @exam.luonline.in पर जाएं।
- होम पेज पर “परीक्षा अनुभाग” की जाँच करें।
- अब, लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड के लिंक को खोजें।
- जैसे ही आपको संबंधित लिंक मिल जाए, लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा वर्ष और पाठ्यक्रम चुनें।
- अब, रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब, छात्र अपना यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
Lucknow University Admit Card | exam.lkouniv.ac.in |
Official Website | www.lkouniv.ac.in |